गणतंत्र दिवस की परेड में दीक्षा, सीमा, भावना, और साहिल का हुआ चयन
( words)

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से 22 से 27 दिसंबर तक राज्य सेवा कैंप व राज्य गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न कॉलेजों से रोवर्स रेंजर्स का चयन किया गया था। इसमें अर्की महाविद्यालय के चार रेंजर्स दीक्षा, सीमा, भावना शर्मा व भावन और एक रोवर साहिल का चयन हुआ। अर्की कॉलेज की प्राचार्य रीता शर्मा और रेंजर लीडर सहायक प्रोफेसर पूनम कुमारी ने कहा की अर्की महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि वे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।युवाओं में इस तरह के जज्बे का होना सराहनीय प्रेरणात्मक कार्य है और आगामी भविष्य के लिए उनको सही मार्गदर्शन का अनुभव होगा।