नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बाबा बालक नाथ के दर्शन की यात्रा शुरू

नव वर्ष के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कुम्हाली से दयोठ शिद्ध बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए भक्तों का एक पैदल जत्था बाबा जी की छड़ी लेकर रवाना हुआ। यह पैदल यात्रा शनिवार को कुनिहार पहुंची जँहा इस दल का लोगो ने जोरदार स्वागत किया। पूरे कुनिहार बाजार से भजन कीर्तन करते हुए यह दल आगे के लिए रवाना हुआ। भक्त अमरीश ठाकुर ने बताया कि दल का पहला पड़ाव बाबा बालक नाथ मन्दिर मनलोग कला , दूसरा पड़ाव मार्कण्डेय, तीसरा पड़ाव मलारी होगा 31 दिसम्बर की शाम को यह दल शाहतलाई पहुंचेगा व नव वर्ष पर बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेगा। अमरीश ठाकुर ने बताया कि शनिवार सुबह इस दल में लगभग 20 सदस्य रवाना हुए रास्ते मे इस दल के साथ सैंकडो सदस्य जुड़ते चले गए औऱ नव वर्ष पर बाबा जी के दर पर मत्था टेक कर मुरादे पूरी करने की प्रार्थना करते हैं।