राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।समापन अवसर के मुख्य अतिथि सोलन जिला ट्रक ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रत्न मिश्रा रहे। यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक गोद लिए गांव गजरेडी और विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की एवं निकास नालियों को साफ किया। पानी के भंडारण टैंकों की सफाई की गई और शौचालय को साफ करके फिनायल एवं अन्य कीटाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव किया। विद्यालय में फूलों की क्यारियों में निराई गुड़ाई भी की गई। प्राथमिक पाठशाला नवगांव, निचला शमलोह एवं स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्थानीय बाजार एवं गोद लिए गांव गजरेडी में भी स्वयंसेवकों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और रास्तों नालियों एवं पेयजल स्रोतों की सफाई की। इस शिविर के दौरान प्रतिदिन स्वयंसेवकों के बौद्धिक विकास के लिए सुयोग्य एवं विषय विशेषज्ञ स्त्रोत व्यक्तियों ने छात्रों की विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। प्रतिदिन क्रमशः प्रभारी बागवानी विभाग एसीएफ नागेंद्र गांधी, श्री देव, यातायात प्रभारी कमला वर्मा, डॉ सुष्मिता भारद्वाज, अमरनाथ गौतम, प्रवक्ता अर्थशास्त्र प्रकाश चंद, प्राध्यापक हिंदी संतोष बट्टू ने विशेष जानकारी द्वारा स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। वही प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी प्रतिदिन छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। समापन समारोह के अवसर पर स्वयंसेवको ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनता को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम अधिकारी अमर देव शर्मा ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रत्न मिश्रा ने छात्रों को समय के महत्व अनुशासन,राष्ट्रीयता के भाव के साथ सकारात्मक सोच सहित जीवनयापन की सलाह दी और सभी कार्यों को मन से करने का आह्वान किया।इस अवसर पर नरेंद्र कपिला ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक हिंदी लोहारघाट शंकर देव शर्मा, शारीरिक शिक्षक बखालग मेहरचंद,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोहर शर्मा एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी, प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर, महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, तारा, इंदिरा, ललित, रामपाल, राजेश गुप्ता सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।