ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। महासचिव प्रेम केशव ने बताया की इस बैठक में ग्राम पंचायत के सभी इलाकों में जंगली गायों के कारण फसल की तबाही पर वन विभाग से एक बार फिर आग्रह किया जाता है कि गरीब किसानों की फसलें तबाहा हो रही है इसकी भरपाई के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाना आज की परिस्थिति में बहुत ही जरूरी है, वरना गरीब किसानों का रहन बसेरा खतरे में पड़ जाए गए। इन परिस्थितियों को देखते हुए वन मंत्री व वन मंडल अधिकारी से आग्रह किया जाता है कि इन जंगली गायों के द्वारा गरीब किसानों के ऊपर नुकसान की भरपाई का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए,ताकि गरीब किसान अपनी हालत को सुधार सकें तथा इन हालातों में अपने रोजमर्रा की उम्मीदों पर पेंठ रख सके।इस दौरान बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बैठक में ग्राम पंचायत सुधार सभा से हेतराम ठाकुर, बाबूराम शर्मा, रोशन ठाकुर, जगन्नाथ शर्मा, तेजराम वर्मा, यशपाल ठाकुर, प्यारेलाल वर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, भगत राम वर्मा, हरि सिंह ठाकुर, ठाकुरु राम, लोक राम ठाकुर, चेतराम शर्मा, चेतराम ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, परसराम, रतिराम शर्मा, सोहन लाल ठाकुर, खेमराज ठाकुर, रामदत्त ठाकुर, शोभा राम, श्यामलाल ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।