बी०एल०सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण में निहारा आनंदपुर साहिब

बी० एल० सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में दुनिया का आठवां अजूबा आनंदपुर साहिब को निहाराI यह शैक्षणिक भ्रमण स्कूल के प्रबंधन समिति के द्वारा कुनिहार से आनंदपुर साहिब तक आयोजित किया गया था। इसमें स्कूल के जमा दो के 52 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया और बच्चों ने वहां पहुँचकर आनंदपुर साहिब में केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा के दर्शन किये व बच्चों ने गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन सुना और सेवा कीI बच्चों ने दुनिया का आठवां अजूबा आनंदपुर साहिब में एतिहासिक अस्त्र-शस्त्र देखे व बच्चों ने प्राचीन एतिहासिक सिख धर्म और एतिहासिक कला की जानकारी प्राप्त की और इस सफर का बच्चों ने बहुत आनंद लियाI बच्चें इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बहुत उत्सुक थे और वापिस आते समय बच्चों ने रामशहर के राजा के किले का भी भ्रमण किया जहाँ उन्होंने रामशहर के राजा रामचंद्र का महल और उनके एतिहासिक अस्त्र-शस्त्र भी देखे व एतिहासिक जानकारी प्राप्त कीI इसमें मार्ग दर्शक जितेन्द्र, इन्द्रजीत, विपिन और विजय कुमार ने बच्चों को एतिहासिक किले की जानकारी दीI इस दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों को खाने पिने की व्यवस्था बहुत अच्छी थीI इस शैक्षणिक भ्रमण में अध्यापक वर्ग में उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, पूनम शर्मा,रीमा देवी, कांता देवी, अमर देव, अरुणा शर्मा, कंचन बाला, राजीव कुमार, कमल कुमार, नरेंद्र कुमार, पीताम्बर, मनोज कुमार शामिल थेI