सड़क पर रखे मटेरियल से लोगों को हो रही परेशानी

दाड़लाघाट के अंतर्गत क्षेत्र में इन दिनों निर्माण कार्यों का दौर चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए लोग भवन या अन्य स्थान के बाहर सड़क पर ही मटेरियल रखवा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से गिट्टी, रेत, सरिए आदि शामिल हैं। सड़क पर रखा मटेरियल बीच सड़क तक फैल जाता है। इससे यहां से निकलने वालों को परेशानी हो रही है। कई जगह तो दाड़लाघाट की मुख्य सड़कों पर भी निर्माण सामग्री पड़ी रहने से समस्या हो रही है।दिनभर में अम्बुजा चौक से नागरिक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं। इसके बाद भी अम्बुजा चोक के लोक निर्माण विभाग के स्टोर के आगे पड़े हुए मटेरियल को हटवाने के लिए कोई भी जहमत नहीं उठाता है। अम्बुजा चौक के पास लोगों की सुविधा को देखते हुए बैठने के लिए रखे गए बैंच के आगे पड़ी निर्माण की सामग्री भी बीच रास्ते में पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और लोगों को आने जाने में व उस स्थान में बैठने की समस्या और बढ़ गई है। सामग्री बीच रास्ते मे होने से लोगों को इधर उधर जाने में बहुत मुश्किल होती है। ये सामग्री पिछले 15 दिनों से उक्त स्थान पर पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह अन्य स्थानों में भी जगह निर्माण होता है तो उसकी सामग्री बाहर ही पड़ी रहती है,लेकिन दाड़लाघाट में इस मामले में खासी लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त स्थान में पड़ी हुई भवन सामग्री को जल्द से जल्द उठाई जाए जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। गौर रहे कि स्यार वेटनेरी मोड़ से झरना तक प्रशासन द्वारा भी एहतियात बोर्ड लगाए गए है कि जाम की स्थिति से निपटने के लिये सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का मार्ग अवरुद्ध आदि की स्थिति नहीं होनी चाहिये। बावजूद इसके यहां सड़क के किनारे जगह जगह बजरी, रोड़ी, रेता आदि फेंक दिया जाता है और कई दिनों तक उसे भवन निर्माण कर्ता द्वारा उठाने की जहमत नही की जाती,जिससे राह चलने वाले राहगीरी सहित वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं किसी अनहोनी घटना का भी अंदेशा हर समय बना रहता है। जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट के एसडीओ बीआर कश्यप से बात को गई तो उन्होंने बताया कि वह पर विभागीय जेई को मौके देखने के लिए बोल दिया जाएगा और उक्त स्थान में पड़ी हुई भवन सामग्री जिसकी भी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ओर वहां से सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए जाएंगे। जब इस बारे एसएचओ दाड़लाघाट मोती सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर जो मटेरियल गिरा है उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।