नववर्ष के उपलक्ष्य पर भजन कीर्तन का आयोजन

ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव में महिला मंडल ने नववर्ष के प्रथम दिवस पर भजन कीर्तन का आयोजन किया व समस्त महिलाओं ने इकट्ठा होकर आंगनबाड़ी केंद्र परिसर छिब्बर की साफ सफाई की।इसमें छुट्टियां होने के कारण स्कूली बच्चों ने भी उनका पूर्ण सहयोग दिया। गांव के रास्तों को भी संवारा गया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने इस अवसर पर महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस गांव का महिला मंडल एक जागरूक संगठन के रूप में काम कर रहा है। इस महिला मंडल के सभी सदस्य जागरूक है तथा किसी विशेष दिवस पर स्वयं ही कार्यक्रम निश्चित कर लेती हैं और उसे सुनियोजित ढंग से पूर्ण भी करती हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य हेतु उनकी भरपूर सराहना की और उन्हें बधाई दी। महिला मंडल की प्रधान सरला ठाकुर व सभी महिला सदस्यों ने आने वाले वर्ष में भी स्वच्छता से जुड़े रहने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा अगले आयोजन में बावड़ियों और रास्तों की सफाई करेंगे और उनकी सुंदरता निखारने हेतु चुनाव करेंगे। इस आयोजन में सरला ठाकुर प्रधान, कृष्ण देवी उप प्रधान, कुसुमलता सचिव, जया, अनीता, कौशल्या, कृष्णा, लीला, ज्योति, मीना, वीना, लीला, वनिता तथा गांव के सभी बच्चे उपस्थित रहे।