राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शारडाघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

शारडाघाट ने अपना सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि दुधारू पशु सुधार सभा के राज्य अध्यक्ष रविन्द्र परिहार रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। विद्यालय की ओर से मुख्यातिथि का शानदार स्वागत व सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान विद्यालय का कक्षा 6 से लेकर 9वी तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा सवांद पर कार्यकारी प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर, अध्यापक वर्ग व अभिभावकों में निर्धारित किए गए मदो पर विस्तृत चर्चा की गई। तथा एक दूसरे के बहुमूल्य सुझावों का आदान प्रदान किया गया। अन्त में मुख्यातिथि द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा सजग रहे व समाज हित के कार्य मे अपना योगदान अवश्य दें। समारोह में समस्त पँचायत प्रतिनिधि, अभिभावक व अध्यापक वर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।