कोटि में एक दुकान से आठ शराब की बोतलें की गई बरामद

कुनिहार थाना के तहत जाबल झमरोट पंचायत के कोटि में एक दुकान से अवैध रूप से रखी देशी शराब की 8 बोतलें बरामद की। थाना प्रभारी जीत सिंह की अगुवाई में मदन लाल पुत्र शंकर लाल गावं शिल्ली जिला शिमला जो कि कोटि में दुकान करता है की गुप्त सूचना पर दुकान की तलाशी के दौरान आठ देशी शराब की बोतलें बरामद की गई व उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। विकास खण्ड कुनिहार के तहत करीब एक महीना पहले ही थाना में तबदील हुई कुनिहार पुलिस चौकी का एक महीने का कार्य सराहनीय रहा है। प्रभारी थाना सब इंस्पेक्टर जीत सिंह की अगुवाई में इस दौरान थाना स्टॉफ द्वारा बेहतरीन कार्य किया है। इस दौरान यातायात अधिनियम के तहत 247 चलान किये गए, जिसमे करीब 43000 रु जुर्माना वसूल किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले शराब तस्करों के खिलाफ पंजीकृत किये गए। अवैध खनन अधिनियम के तहत एक मामला अवैध खनन का मामला भी दर्ज किया गया व 7500 रु जुर्माना वसूला गया। उक्त सभी मामलों की पुष्टि डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने की है। तेजी से शहरीकरण की ओर अग्रसर हो रहे कुनिहार शहर में बाहरी राज्यो के अप्रवासी मजदूरों सहित अनजान लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुनिहार मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी होने से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में कुनिहार थाना कर्मी अहम भूमिका निभा रहे है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुनिहार थाना के कर्मचारी दिन रात अपनी ड्यूटी को मुस्तेदी से कर रहे है। परन्तु तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ रहे कुनिहार क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति व अवैध कारोबार करने वाले लोगों का भी इजाफा हुआ है। स्थानीय लोगों ने ऐसे आपराधिक व अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही को उचित मानते हुए थाना प्रभारी जीत सिंह व कुनिहार थाना के कर्मचारियो के कार्य को सराहा है। कुनिहार थाना बनने पर आज थाने में सब इंस्पेक्टर एसएचओ सहित एक एएसआई,दो मुख्यआरक्षी,सात आरक्षी व तीन महिला आरक्षी तैनात है। थाना खुलने के बाद आज लोगों की शिकायतें कुनिहार में ही दर्ज हो रही है,जबकि पहले कोई भी मामला अर्की थाना में दर्ज होता था। थाना प्रभारी जीत सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कुनिहार थाना के तहत आने वाले क्षेत्र के स्थानीय लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अप्रवासी व्यक्ति को किराए पर कमरे देते हुए उनका पंजीकरण थाने में अवश्य करवा कर पुलिस विभाग को सहयोग करे, ताकि क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटना न हो सके।