आशियाने गिरने की कगार पर, कब जागेगा प्रशासन

पानी निकासी के लिए नालियां तक नहीं बना सकी फोरलेन निर्माण कंपनी
भूस्खलन के चलते धर्मपुर के हार्डिंग क्षेत्र में कई मकान जमींदोज होने की कगार पर है। अब तक कई परिवार बेघर हो चुके है और कई अन्य मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।मंगलवार रात हुई बारिश के बाद इस क्षेत्र में जाने वाली सड़क भी धंस चुकी है। प्रभावित मकानों में दिन ब दिन दरारें बढ़ती जा रही है। कई स्थानों पर आधा -आधा फीट चौड़ी दरारें है। रोकथाम के सभी उपाय अभी तक नाकाफी सिद्ध हुए है। कई लोग मकान खाली कर चुके है। क्षेत्र में करीब एक दर्जन मकानों में दरारें है। लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी से मकान बनाये है और अब आंखों के सामने उन्हें ढहता हुआ देखने को विवश है। पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में कई मकान गिर चुके है। ग्राम पंचायत धर्मपुर प्रधान ओपी पंवर का आरोप है कि फोरलेन निर्माण के दौरान हुई बेतरतीब कटाई के चलते ऐसा हुआ है। उनका कहना है कि यदि समय रहते आवश्यक कदम उठाये गए होते तो ऐसा नहीं होता। पिछले वर्ष कई मकान गिर चुके है, उसके बावजूद फोर लेन निर्माण कंपनी ने सबक नहीं लिया।
प्रधान ने किया सूचित लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
धर्मपुर प्रधान ओपी पंवर का आरोप है कि इस क्षेत्र में बह रहे पानी के लिए फोरलेन निर्माण कंपनी से नालियां बनाने की गुजारिश की थी। निर्माण कर रही कंपनी के पदाधिकारी को उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुस्थिति से अवगत करवाया था और जल्द से जल्द नालियां बनाने का आग्रह किया था। किन्तु कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। नतीजन लगातार रिस रहे पानी के चलते इस क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क श्रतिग्रस्त हो चुकी है और कई मकान गिरने की स्थिति में है।ओपी पंवर का कहना है की उन्होंने जिला प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया है, पर उचित कदम नहीं उठाये गए।स्थिति बिगड़ती जा रही है और कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
आईपीएच के टैंकों को भी खतरा
प्रभावित क्षेत्र में आईपीएच के वाटर टैंक भी बने है। जिस तरह इस क्षेत्र में पानी भूमि के अंदर रिस रहा है, उक्त टैंकों को भी खतरा बना हुआ है। यदि कोई अनहोनी होती है तो जान माल के भारी नुक्सान की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।