ज्ञान रूपी अंधकार को प्रकाश में परिवर्तित करती है शिक्षा-सुरेश भारद्वाज

प्रदेश में शिक्षा गतिविधियों पर इस वर्ष व्यय हो रहे 7598 करोड़ रुपये-डाॅ. सैजल
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है तथा शिक्षा ही मनुष्य को अज्ञान रूपी अंधकार से बाहर निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाती है। सुरेश भारद्वाज आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में 1.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक एवं कला खंड का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
सुरेश भारद्वाज ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे विद्यालयों में अन्य विषयों के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी प्रदान करें ताकि हमारी युवा पीढ़ी भारतीय परंपराओं को पूरी निष्ठा के साथ अपना सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत भाषा के संवर्द्धन पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि विश्व की अनेक भाषाओं का मूल संस्कृत से है। राज्य सरकार ने संस्कृत को प्रदेश में दूसरी भाषा का दर्जा प्रदान किया है।
सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में अगले शैक्षणिक सत्र से वाणिज्य की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इंडोर खेल स्टेडियम तथा विज्ञान संकाय भवन की छत के लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने इससे पूर्व विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी समापन किया। प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के 437 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही युवा आजीविका कमाने के साथ-साथ बेहतर नागरिक बन सकते हैं। उन्हांेने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार श्रेष्ठ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने एवं युवाओं को नैतिक रूप से मज़बूत बनाने पर बल दे रही है। भारत को प्राचीन काल से ही शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी माना जाता रहा है और अब समय आ गया है कि हम देश एवं प्रदेश को विशिष्ट शिक्षा पद्धति का सिरमौर बनाएं।
दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस अवस पर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में हुए विकास का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने शिवांचल युथ क्लब कुठाड़ को अपनी ऐच्छिक निधि से 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में चामियां ने सुल्तानपुर, वाॅलीबाल में एनपीएस परवाणू ने देलगी, बैडमिंटन में गोयला ने एनपीएस परवाणू, खो-खो में देलगी ने देवठी तथा कुश्ती में पट्टा महलोग ने जाबली को पराजित किया। मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसौली पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ दूसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव नरेंद्र शर्मा, रामेश्वर शर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अरूण सेन, ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, उपप्रधान पवन शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन ठाकुर, सह निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. चंद्रेश्वर शर्मा, एसडीपीओ परवाणू योगेश रोल्टा, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, बीएसएनएल के निदेशक रामेश्वर शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण चैधरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश गर्ग, रावमापा कुठाड़ के प्रधानाचार्य संजीव परिहार, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।