सायर मेले की रूपरेखा बनाने में कुनिहार की अनदेखी से रोष
- सर्व एकता जनमंच ने लगाए सरकार पर कुनिहार की उपेक्षा के आरोप
सर्व एकता जनमंच कुनिहार की अहम बैठक समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह कुनिहार में हुई।बैठक में कुनिहार क्षेत्र की कई समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र के विकासात्मक कार्यो के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।अर्की के ऐतेहासिक सायर मेले में कुनिहार क्षेत्र से किसी भी शख्स या सामाजिक संस्था को सायर मेले अर्की की रूपरेखा बनाने के लिए आमंत्रित न करने पर रोष व्यक्त किया गया।जबकि कुनिहार क्षेत्र से मेले के लिए राजस्व के रूप में काफी मोटी रकम इकठ्ठी की जाती है।संस्था ने अबकी बार व्यापार मंडल से अर्की सायर मेले के लिए धन राशि न देने की गुहार लगाई है।
सिविल हॉस्पिटल कुनिहार के पुराने भवन की खस्ता हालत पर चर्चा
संस्था ने सिविल हॉस्पिटल कुनिहार के पुराने भवन की खस्ता हालत पर भी चर्चा की व अभी हाल ही में आरकेएस की बैठक जो कि एसडीएम अर्की की अध्यक्षता में हुई थी की कार्यवाही पर आपति जताई। 2019-20 के लिए करीब 38 लाख का अनुमानित बजट इस बैठक में पारित किया गया ,जबकि किसी भी अधिकारी ने पुराने भवन के अंदर जाने की जहमत नही उठाई।भवन की छत टपकने से एक्स रे मशीन सहित लाखो रु की दवाइयां बेकार हो गई है।वंहा कार्य करने वाले कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर कार्य करते है। कभी भवन की छत गिरने का भय ,तो कभी भवन में सीलन की वजह से करंट का भी ख़ौफ बना रहता है।
खण्ड विकास कार्यालय स्थानांतरण हुआ तो करेंगे आंदोलन
बैठक में सब तहसील के लिए भूमि चयन पर चर्चा की गई। साथ ही खण्ड विकास कार्यालय को कुनिहार से कंही अन्य जगह पर स्थानांतरण के लिये उपमंडल के कुछ नेताओं व बीडीसी के कुछ सदस्यों द्वारा की जा रही कार्यवाही पर रोष जताया गया।राजेन्द्र ठाकुर ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि स्व. ठाकुर हरिदास के प्रयासों से खण्ड विकास कार्यालय कुनिहार में खुला था व अगर सरकार कुछ छुटभैये नेताओ के कहने पर कार्यालय स्थानांतरण का कोई कदम उठाती है ,तो कुनिहार जनपद के लोग आक्रोश आंदोलन करेंगे। बैठक में भाजपा व कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किये गए।
बैठक में इस बात को लेकर भी रोष जताया गया कि 25 जनवरी पूर्ण राजयत्व दिवस पर कुनिहार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कुनिहार को अटल आदर्श स्कूल देने की घोषणा की नोटिफिकेशन आज तक नही हो पाई है,जबकि विद्यालय की ओर से इससे सम्बंधित सभी दस्तावेज सरकार को भेज दिए गए है।संस्था प्रधान ठाकुर का कहना है,कि उपमंडल अर्की में इस विद्यालय बारे में भी चर्चाएं हो रही है,कि इसे भी यंहा न खुलवा कर अर्की में कंही ओर खोलने की तैयारियां है। उपमंडल में कुनिहार क्षेत्र की अनदेखी से ऐसा प्रतीत होता है कि राजाओं के समय बागल व कुनिहार रियासत की दुश्मनी आज भी कायम है। कुनिहार में अगर सरकार की ओर से कुछ भी बड़ा कार्य किया जाता है,तो उपमंडल के नेताओ को तकलीफ हो जाती है,की यह कुनिहार को क्यों दिया गया। सर्व एकता जनमंच कुनिहार ने जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का प्रण लिया है।अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलापने वाले नेताओ को दर किनार करके क्षेत्र की समस्याओं को सीधे सरकार के समक्ष रखा जाएगा।इस बैठक में कुलदीप कंवर अध्यक्ष नव चेतना संस्था,रुमित सिंह ठाकुर अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा,हरजिंदर ठाकुर अध्यक्ष एहसास कल्याण समिति,कौशल्या कंवर अध्यक्ष सम्भव चेरिटेबल संस्था कुनिहार सहित महिला मंडल हाटकोट की सदस्य उषा शर्मा,सीमा महंत बीडीसी सदस्य,संजय शर्मा,जय प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
