शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन
1 min (152 words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में प्रधानाचार्य प्रीत लाल के कुशल मार्ग निर्देशन में 5 सितंबर अध्यापक दिवस, शिक्षा संवाद व विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तो बच्चों ने आकर्षक और रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी अध्यापकों व अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बच्चों की उपलब्धियां,कमियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। वहीं कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों, अध्यापको व छात्रों ने विद्यालय प्रांगण, शौचालय, पानी की टंकियों की सफाई संपन्न कर स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से चंपा देवी,रीता सहगल, प्रोमिला देवी,रामप्यारी,उर्मिला,निशा ठाकुर,हेमलता,कांता,सावित्री देवी,मीरा देवी,रमेश तथा प्रवीण कुमार सहित, स्कूल स्टाफ, अभिभावक, सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!