बीबीएन में पुलिस व सीआईडी नॉर्कोटिक्स का ज्वाईंट सर्च आप्रेशन
( words)

- नालागढ़ में दो स्थानों पर चूरा पोस्त और बद्दी में गांजा बरामद
नशे के खिलाफ बीबीएन में पुलिस एक्शन मोड में है। वीरवार को जिला पुलिस ने सीआईडी नॉर्कोटिक्स के डॉग स्कवॉयड के साथ नालागढ़ और बद्दी में ज्वाईंट सर्च आप्रेशन चलाया। टीमों ने जगातखाना, बीड़ प्लासी, राजपुरा, शीतलपुर और वर्धमान में ज्वाईंट रेड की। पुलिस के सर्च अभियान से नशा कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है। इस दौरान पुलिस को तीन स्थानों पर सफलता मिली है
- पुलिस ने आरोपी चरणदास पुत्र सदा राम निवासी गांव बीड़ प्लासी, डाकघर मझोली नालागढ़ के हवाले से 311 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया।
- दूसरे मामले में टीम ने जीत राम पुत्र देवी राम निवासी बीड़ प्लासी नालागढ़ के रिहायशी मकान से 5.211 किलोग्राम चूरा पोस्त और 30 हजार की नकदी बरामद की।
- पुलिस ने बद्दी में शीलतपुर और वर्धमान में भी सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मिट्ठू पुत्र गोला राम निवासी चंडी कोटली, डाकघर व तहसील कालका, जिला पंचकूला के हवाले से 800 ग्राम गांजा बरामद किया।