गीता आदर्श विद्यालय में विदाई समारोह की धूम

दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को गीता आदर्श विद्यालय के सभागार में विद्यालय की ओर से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. स्नेह शर्मा तथा विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तदुपरांत कक्षा बारहवीं के बच्चों द्वारा रैम्प वाॅक किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की काबलियत को जांचने के पश्चात् मिस्टर फेयरवैल अमन शर्मा तथा मिस फेयरवैल यषस्वी को चुना गया। मिस्टर ओबिडियनट शोभित तथा मिस ओबिडयनट वेदिका चुनी गई। मिस्टर परफैक्ट प्रणीत तथा मिस परफैक्ट नंदिनी को चुना गया। मिस्टर पौपुलर अक्षत तथा मिस पौपुलर वड्र्ढा को चुना गया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आप सभी कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें और बुरी आदतों से दूर रह कर एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, सह-प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा विद्यार्थी मौजूद रहें।