अवैध हरियाणा मार्का शराब सहित 2 गिरफ्तार, तस्करों द्वारा पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास

पांवटा साहिब के पुरवाला थाना के अंतर्गत मंगलवार देर रात पुलिस ने दो तस्करी मामलो में 15 लाख ml अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पांवटा साहिब गांधी जयंती के एक रात पहले पुलिस ने दो मामलों में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात राजबन और पुरवाला थाना के अंतर्गत दो बड़े अवैध शराब के जखीरे पकड़े गए हैं। जिसमें राजबन थाना के अंतर्गत कफोटा की और जाती एक हरियाणा नम्बर HR 58-4571 पिकअप से दाउद खान पुत्र शुक्रदीन मिश्रवाला 13 लाख 5 हजार एमएल (145 पेटी) अवैध हरियाणा मार्का की शराब बरामद की गई है । सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस मामले में एक और व्यक्ति जो कि फरार होने में कामयाब रहा की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं दूसरी और भंगाणी पुरवाला थाना के अंतर्गत भी अवैध हरियाणा मार्का कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया गया है जिसमें एक जा़यलो गाडी़ से तकरीबन 25 से 30 पेटी शराब होने की बात कही जा रही है । पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया गया वही बता दें कि रात के समय नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाइलो गाड़ी द्वारा कुचलने की कोशिश की गई लेकिन किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने कामयाब हो गए । वहीं राजबन पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम करते हुए सतौन और भंगानी को भी अलर्ट पर रखा हुआ था। उन्होंने इस दौरान एक बड़ा ट्रक बीच सड़क में लगावा कर जाइलो गाड़ी को पकड़ावा दिया।इस बारे में विजय शर्मा थाना प्रभारी पूरवाला ने बताया कि देर रात दो जगहों पर नाका लगाकर हरियाणा से तस्करी की जा रही 2 गाड़ियों से तकरीबन 170 पेटी शराब बरामद की गई है