निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी, पवन जल्लाद फांसी के 2 दिन पहले पहुंचा तिहाड़

निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी हो चूका है। डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया के चरों दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी। इसके चलते पवन जल्लाद रविवार को तिहाड़ पहुंच गया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल विभाग को पत्र लिखकर फांसी की तारीख की जानकारी देते हुए जल्लाद को दो दिन पहले जेल भेजने की बात कही थी। उसके मुताबिक 1 मार्च की शाम पवन जल्लाद मेरठ से दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंच गया है। जेल पहुँचने पर उस से जेल नंबर तीन के फांसी घर का निरीक्षण करवाया गया। फांसी के लिए डमी ट्रायल सोमवार को किया जाएगा और मंगलवार 3 मार्च को चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया की फांसी देने के लिए सारी तैयारी हो चुकी है साथ ही निर्भया के दोषियों के परिवार की उससे अंतिम मुलाकात भी करवाई जा सकती है।
इसी बीच फांसी की सजा ख़ारिज करने के लिए शुक्रवार को निर्भया के दोषी पवन द्वारा सुधारात्मक याजीका (क्यूरेटिव पेटिशन) दायर की गई थी। जिसे जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने सोमवार सुबह सुनवाई में ख़ारिज कर दिया। वहीँ दूसरी तरफ, शनिवार को एक अन्य दोषी अक्षय सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष फिर दया याचिका दर्ज की। इन दोषियों की सुधारात्मक याचिका कोर्ट खारिज कर चुका है। गौरतलब है की फांसी से बचने के लिए दोषी यह तिकड़म चला रहे है। दो बार डेथ वारंट निकलने पर भी दोषियों को सजा नहीं हुई है। अब देखना यह है कि क्या निर्भया को इंसाफ मिलेगा या फिर उसके दोषी फिर फांसी के फंदे से बच जाएंगे।