डॉ. सैजल 28 दिसम्बर से सोलन के प्रवास पर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 28 दिसम्बर, 2019 से सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 28 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे नगर परिषद सोलन के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत दोपहर 12.15 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे तथा विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तदोपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल के कमरों का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सैजल 29 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय उच्च पाठशाला सुकोड़ी (चायल) के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। सहकारिता मंत्री 30 दिसम्बर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे।