क्राइम ब्रांच कर रही रिंकू हत्याकांड की जांच, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रिंकू शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक्शन में आ गई है। क्राइम ब्रांच ने गवाहों और सीसीटीवी फुटेज आधार पर 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने मौका-ए-वारदात का सीसीटीवी खंगाला जिसमें आरोपी दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज और फैजान, ये चारो रिंकू शर्मा को घेर कर लाठी-डंडों से लगातार वार करते दिखाई दे रहे है। इससे पहले स्थानीय पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब हत्या कांड मामले में कुल 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
वंही, रिंकू शर्मा मर्डर केस को लेकर दिल्ली में सियासत भीं गर्माई हुई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच इसको लेकर बयानबाजी भी देखने को मिली है। रिंकू शर्मा की हत्या के बाद भाजपा के कई नेताओं ने उनके परिजनों से मिलकर मामले की गंभीरता से जांच की मांग उठाई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बताया है कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद रिंकू शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं बीजेपी के नेता इसे सांप्रदायिक मामला बता रहे हैं। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने वारदात के बाद रिंकू शर्मा के परिजनों के लिए चंदा जुटाने का अभियान भी शुरू कर दिया है।
