फेल हुए तमाम एग्जिट पोल, हवा-हवाई थी प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी

इन चुनावों में एग्जिट पोल की ही पोल खुल गई। एक या दो नहीं इस बार तमाम एग्जिट पोल में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर के संकेत दिए गए थे। एक्सिस माई इंडिया, C वोटर, टुडे चाणक्य, सीएनएक्स, टाइम्स नाउ, ETG इत्यादि तमाम एग्जिट पोल देश में NDA को प्रचंड बहुमत दिला रहे थे मगर ये पोल वास्तविकता से कहीं दूर निकले। 400 पार तो दूर बीजेपी अपने खुद के बलबूते सरकार भी नहीं बना पा रही हैं। पूरा दारमदार सहयोगी दलों पर निर्भर कर रहा है। इन नतीजों ने साबित कर दिया कि सटीक भविष्यवाणी का दावा करने वाले तथाकथित एक्सपर्ट का अपने एग्जिट पोल को लेकर कोई ठोस आधार नहीं था। हर एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा और बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें दी गई थीं। अब कोई इन पोल्स को बड़ा फ्रॉड कह रहा है तो कोई बड़ी गलती, मगर असल में इतना बड़ा फेलियर हुआ कैसे ये सबसे बड़ा सवाल है। इस पोल से नुक़सान हुआ उन तमाम इन्वेस्टर्स का जिन्होंने एग्जिट पोल के बाद स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया और नतीजे आते ही जिनका पैसा डूब गया। वैसे सिर्फ एग्जिट पोल ही नहीं दावी तो प्रशांत किशोर के भी हवा-हवाई ही निकले है। प्रशांत किशोर का अनुमान था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें जीत सकती है या नतीजे 2019 से अच्छे हो सकते हैं। यानी असल परिस्थिति से प्रशांत किशोर भी राब्ता नहीं रखते थे।