दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अमित शाह का बयान, बोले-अपराधी की भी उम्र और पेशा देखेंगे
टूलकिट मामले मेँ गिरफ्तार की गई दिशा रवि को लेकर ग्रह मंत्री अमित शाह का पहली बार बयान समने आया है। उन्होंने पुलिस का बचाव करते हुआ कहा कि पुलिस बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से अपना काम कर रही है। यदि कोई व्यक्ति गुनाह करता है तो क्या उसकी उम्र या पेशा पूछना चाहिए। ऐसा करना बिलकुल गलत है।
अमित शाह बोले, 'मैं इस मामले कि मैरिट पर नहीं जाना चाहता'। पुलिस अपना काम सही से कर रही है। यदि किसी को कार्यवाही गलत लग रही है, तो वो कोर्ट जा सकते है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की जाँच पर सवाल उठाने वालों पर तंज कस्ते हुए कहा कि कानूनी मामलों पर सवाल खड़े करना आजकल एक फैशन बन गया है। उन्होंने कहा यदि कोई बड़ा आदमी ये गुनाह करता तो आप क्या कहंगे की वह किसान, नेता और प्रोफ़ेसर है उन्हें गिफ्तार क्यों किया। अगर कोई संस्था पेशेवर तरीके से काम कर रही है तो उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
