परवाणू में शुरू हुआ B-Strong Fitness क्लब
हिमाचल के औद्योगिक शहर परवाणू में स्पोर्ट्स फिटनेस क्लब का खुलना परवाणू वासियों और परवाणू के युवा वर्ग के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। जहां आज का युवा वर्ग नशे की चपेट ने आ रहा है वहीं भारतीय सेना से निवृत सुशांत ठाकुर ने इस B-Strong Fitness क्लब को शुरू किया। सुशांत ठाकुर भारतीय सेना द्वारा मान्यता प्राप्त फिटनेस ट्रेनर है। B-Strong Fitness Club को शुरू करवाने का श्रेय देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर को भी जाता है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने कहा के B-Strong Fitness Club को शुरू करने का मुख्य उदेश्य आज के युवा वर्ग को नशों से दूर करना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की एक छोटी सी पहल है। रणजीत ठाकुर ने कहा एक मार्च से हमारा अगला उदेश्य परवाणू के सभी सेक्टर एवं परवाणू के साथ लगते गाव में जा कर B-Strong Fitness Club की टीम फिटनेस से संबंधित सेमिनार आयोजित करेगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को और मुख्यतौर पर युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ने का कार्य करेगी। रणजीत ठाकुर ने बताया पूरे विश्व में केवल भारत ही एकमात्र देश है जहां युवा वर्ग की जनसंख्या लगभग 60% प्रतिशत है और ये हम सब के लिए एक गर्व का विषय भी है परंतु जिस तरह देश का युवा नशे की तरफ जा रहा है यह भी एक गंभीर मुद्दा है। आज नशे की बीमारी ने भारत के युवाओं को बर्बाद कर के रखा है । रणजीत ठाकुर ने बताया की 1 मार्च से खेलों से संबंधित जो भी सामान होता है वो भी हम बाज़ार के मुकाबले सस्ते मूल्य पर उपलब्ध करवाएंगे । रणजीत ठाकुर ने कहा खेलों से संबंधित कोई भी सहायता यदि किसी को चाहिए होगी तो B-Fitness Club के द्वार सदैव खुले है। हमारा लक्ष्य है युवा वर्ग नशे छोड्कर अपने स्वास्थ और अपनी फिटनेस पर ज़्यादा ध्यान दे।
