बिहार: मेडिकल कॉलेज के छात्र की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ली थी वैक्सीन की पहली डोज
देश में कोरोना वैक्सीनेशन काम तेज़ी से चल रहा है. इस बीच बिहार के पटना से एक दिल दुखाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल कॉलेज के छात्र की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है. ये मामला पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज का है, जहां के छात्र शुभेंदु ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी. इतना ही नहीं, उसके संपर्क में आए करीब 9 अन्य छात्र भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. 23 साल का शुभेंदु बेगूसराय जिले के दहिया गांव का रहने वाऔर एनएमसीएच में फाइनल ईयर का छात्र था. उसने 2016 में MBBS की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया था. कुछ दिन पहले ही शुभेंदु ने को-वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. हालांकि, अभी छात्र को दूसरी डोज़ नहीं लग पाई थी.
जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को अचानक शुभेंदु को सर्दी और खांसी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्होंने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया. टेस्ट करवाने के बाद वह गांव चले थे रविवार को शुभेंदु की कोविड-19 रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. सोमवार रात को शुभेंदु की बेगूसराय में ही मौत हो गई. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुभेंदु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मंगल पांडे ने कहा कि कोविड-19 की वजह से जिस किसी चिकित्सक या चिकित्साकर्मी की मृत्यु हुई है, वह पीड़ादायक है. शुभेंदु के मौत के बाद अन्य छात्रों की भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर मिली है. स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर नजर रखे हुए .
नालंदा मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ.अजय ने कहा कि शुभेंदु आखिरी साल के छात्र थे और कोविड-19 जांच कराने के बाद वह अपने घर चले गए थे. सरकार ने भी कई बार कहा है कि जब तक वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं लग जाता, कोविड-19 का पहला टीका केवल कारगर नहीं होता है. शुभेंदु ने पहला टीका ही लिया था. शुभेंदु के संक्रमण की वजह से अब तक 9 और छात्र भी संक्रमित हुए हैं.
