कई भवन जमींदोज, सैकड़ों गावों में ब्लैक आउट
( words)

हिमाचल प्रदेश में बरसात कहर बनकर टूट रही है। भारी बारिश के कारण 24 जून से अब तक एक पखवाड़े में 40 से ज्यादा भवन पूरी तरह जमींदोज हो चुके है, जबकि दर्जनों भवन खतरे की जद में है। प्रदेशभर में लगभग 400 पालतू मवेशियों की भी मौत हो चुकी है।
वहीँ 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश के कई गांवों में रविवार रात से ही बिजली गुल है। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है, जबकि पहाड़ों पर लैंडस्लाइड से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।