कुवैत से केरल लाए जा रहे 45 भारतीयों के श*व, कोच्चि एयरपोर्ट पर एंबुलेंस तैनात

कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का श*व स्वदेश लाया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के श*वों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि पहुंचा। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी विमान में सवार थे, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया। भारत ने कुवैत में विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए भारतीयों के श*वों को वापस लाने के लिए बीती रात एक सैन्य परिवहन विमान वहां भेजा गया था।
इससे पहले कुवैत के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के श*वों की पहचान कर ली गई। आग में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौ* त हो गई और 50 अन्य लोग घाय*ल हो गए। वायुसेना का विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरा क्योंकि अधिकांश पीड़ित केरल के हैं। उसके बाद विमान के दिल्ली आने की उम्मीद है क्योंकि कुछ मृत*क उत्तर भारतीय राज्यों से भी हैं। कोच्चि एयरपोर्ट पर एंबुलेंस तैनात किया गया था।
कुवैत के अग्निशमन बल की ओर से कहा गया कि भीषण आग विद्युत ‘शॉर्ट सर्किट’ की वजह से लगी थी। केंद्र सरकार ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के श*वों को शीघ्र स्वदेश लाए जाने के लिए कुवैत भेजा था। विदेश मंत्रालय ने बुधवार रात एक बयान जारी किया था और कहा था कि कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग लगने की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में मारे गए लोगों में से करीब 40 के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे।
कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये लुलु समूह देगा। कुवैत में मरने वालों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। सरकार ने दूतावास से संपर्क किया। कुवैत में आग की घटना में तमिलनाडु के सात लोगों की मौ*त हुई है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने राहत की घोषणा की है।