राकेश टिकैत की सरकार को दो टूक, बोले बंदूक की नोक पर नहीं की जा सकती बातचीत
मन की बात में पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगे के अपमान को लेकर दुःख व्यक्त किया। पीएम ने कहा 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर किसान नेता और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है। टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ पीएम मोदी का है। राकेश टिकैत ने कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पकड़ा जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं की जा सकती। प्रेशर डील के बातचीत नहीं होगी, हम बातचीत करेंगे लेकिन सरकार कंडीशन रख कर बात ना करे।
