ताजमहल में बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला बम
उतर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में पुलिस को बम रखने की सुचना मिली थी। बम रखने की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच नोकझोक भी हुई। हालाँकि, बम की सूचना झूठी थी। तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी ताजमहल पहुंच गए। ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
आगरा के आईजी ने कहा कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी। आरोपी पकड़ा गया है, और पूछताछ जारी है।
