Cyclone Tauktae : बार्ज P-305 से अब तक 37 शव किए बरामद, लापता 36 लोगों की तलाश जारी
चक्रवाती तूफान ताउ-ते की चपेट में आए जहाज बार्ज पी-305 से अब तक 37 शव बरामद किए गए हैं। अभी भी भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम लापता 36 लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बार्ज पी-305 (Barge P-305) पर सवार कुल 261 लोगों में से 188 इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है।अभी भी तलाश और बचाव अभियान अभी जारी है। लोगों को तट तक सुरक्षित लाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। सर्च एंड रेस्क्यू ओपेराशन में आईएनएस कोच्ची और आईएनएस कोलकाता के साथ इंडियन नेवी के बीस, बेतवा और तेग नवल शिप्स भी जुट गए हैं। बार्ज P305 मुंबई से 35 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर डूबा है। सर्च और रेस्क्यू के काम मे P8I और नेवल हेलीकॉप्टर्स की भी मदद ली जा रही है। इसके इलावा बार्ज P-305 जहाज से 188 के अलावा गाल कन्स्ट्रक्टर जहाज में फंसे सभी 137 लोगों को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है। बार्ज SS3 के 196 लोग और ड्रिल ऑइल सागर भूषण के 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
