दिल्ली: इजरायल दूतावास में ब्लास्ट में पुलिस को मिला अहम सुराग , 2 ईरानी नागरिकों की हुई पहचान
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर जनवरी महीने में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक महीने बाद भारत और इजरायली की जांच एजेंसी को इसमें ईरान का हाथ होने के सबूत मिले थे। वहीं, इजराइली दूतावास बाहर धमाका मामले में दो ईरानी नागरिक की पहचान हुई है। ये दोनों जाकिर नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियों ने इन दोनों की पहचान ऑटो चालक की मदद की है। वहीं, दो ईरानी नागरिकों का जिक्र आने पर ईरानी दूतावास की ओर से कहा गया है कि हम भारत की सभी जांच एजेंसियों का सम्मान करते हुए इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोटों में ईरान के ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हैं। इसी के साथ दूतावास की ओर से कहा गया है कि हम इसे भारत ईरान संबंधों को खराब करने की साजिश के तौर पर देखते हैं।
गौरतलब है कि 30 जनवरी को नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता वाला एक धमाका हुआ था। इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन वहां खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान हुआ था। यह विस्फोट दिल्ली के विजय चौक से ज्यादा दूर नहीं हुआ था, जहां 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के दौरान भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआइपी मौजूद थे।
