दिल्ली में धमाकाः सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही जताई थी आशंका, लिफाफे में मिले सुराग, कही गई बदले की बात
दिल्ली, बोधगया और अयोध्या में आतंकी हमले के इनपुट पहले से थे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के चलते लाल किला और सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा ने पुलिस का ध्यान भटका दिया। सुरक्षा एजेन्सिया आतंकी हमले को लेकर काफी चौकन्नी भी थी, लेकिन दिल्ली में हुई हिंसा से चौकसी कम हो गई। खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि आतंकी संगठन 26 जनवरी और उसके बाद दिल्ली, अयोध्या व बोधगया में हमला करने की फिराक में हैं। ये आतंकी संगठन किसान आंदोलन की भी आड़ ले सकते हैं। इसका परिणाम यह रहा कि बीटिंग रिट्रीट समारोह से महज दो किलोमीटर दूर बम धमाका कर आतंकियों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। शुक्रवार को हुए बम धमाके से जुड़ा एक लिफाफा मिला है जिसके बाद इस घटना का ईरान कनेक्शन सामने आया है. इस लिफाफे में इस ब्लास्ट को ट्रेलर बताया गया है और बदला लेने की बात कहीं गई थी। मौके से मिले लिफाफे में 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी जिक्र है।
