किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए मिली इजाजत, रुट से खुश नहीं किसान

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकलने की अनुमति मिल गई है। ये परेड कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन का ही हिस्सा है। पुलिस ने सशर्त इस रैली को मंजूरी दी है। ट्रैक्टर रैली के लिए रुट सुनिश्चित किये है ,वंही से टैक्टर रैली निकलेगी। लेकिन किसान उन रूटों से खुश नहीं है। किसानों का कहना है कि जिस तरह से हमें ट्रैक्टर रैली की परमिशन दी गई है, वो सही नहीं है। हम पुरानी रिंग रोड से जाना चाहते थे, लेकिन हमें शर्तों के साथ कुछ ही हिस्से में जाने की मंजूरी दी गई जिसमें से ज्यादातर हिस्सा हरियाणा में आता है। इससे पहले किसान संगठनों द्वारा इजाजत मांगी गई थी कि वे रिंग रोड पर अपनी ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं, साथ ही लालकिले तक जाना चाहते है। हालांकि, तमाम बैठकों के बाद भी पुलिस ने इसकी मंजूरी नहीं दी।