बिहार: मुजफ्फरपुर में पांच लोगों की गई जान, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका
( words)
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के दरगाह टोला में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है। मरने वालों में 4 लोग दलित परिवार से हैं। इससे पहले गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत होने की बात कही गई थी, जबकि दो लोगों के आंखों की जाने की खबर मिली थी। हालांकि दोनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिया गया।
जाहिर है बिहार में शराबबंदी है. इस वजह से वहां पर स्थानीय स्तर पर धड़ल्ले से शराब बनाई जा रही है। आरोप है कि इसी वजह से लोगों की जानें जा रही हैं। मुजफ्फरपुर के डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
