पनारसा, टकोली और नगवाईं में बाढ़ से तबाही, गाड़ियां बहीं, घरों में घुसा मलबा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। औट तहसील के कुछ स्थानों पर बीती रात और रविवार सुबह हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। कई स्थानों पर फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं। पनारसा, टकोली और नगवाईं में फ्लैश फ्लड के कारण काफी नुकसान हुआ है। मलबा बहकर हाईवे तक आ पहुंचा जिससे कई घरों में पानी और मलबा घुसने के साथ ही कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
फ्लैश फ्लड के कारण ज्यादा नुकसान पनारसा, टकोली और नगवाईं में देखने को मिल रहा है। प्रशासन की टीमों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे इस मलबे के कारण यातायात के लिए बाधित हो गया है।
औट तहसील के तहत आने वाले सारानाला के पास फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के कार्यालय के साथ बहते नाले ने भी रौद्र रूप धारण कर दिया। इस कारण कंपनी के कार्यालय की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां रह रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनियमत ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान हुआ है।
सब्जी मंडी टकोली में घुसा मलबा
मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली में भी मलबा घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। सब्जियों और फलों की हजारों पेटियां खराब हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।
बागी नाला उफान पर
पराशर क्षेत्र का बागी नाला भी भारी वर्षा से उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए। ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजना पड़ा। खेतों में खड़ी फसलें बह गईं और बाग-बगीचों को भी नुकसान हुआ।