Heavy Rain: देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात

देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं। पिछले हफ्ते तक यूपी के लोग बारिश के लिए तरस रहे थे लेकिन अब बारिश हुई तो हाहाकार मच गया। चित्रकूट में गुरुवार को हुई भारी बारिश से सैलाब आ गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से परमहंस आश्रम धारकुंडी में पानी का धारा फूट पड़ी। परमहंस आश्रम पहाड़ी के बीच बना हुआ है। ऊपर से पानी की तेज धार सीढ़ियों से होती हुई नीचे की तरफ आई। देखते ही देखते आश्रम का निचला हिस्सा पानी में डूब गया। चित्रकूट में दो दिन से भारी बारिश हो रही है। जिससे आश्रम और उसके आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा यूपी में झांसी लेकर मऊ तक बारिश कहर बरपाने लगी है। यूपी के कई जिलों में कुछ घंटों की बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया। सड़कें पानी से लबालब भरी हैं। सड़कों के किनारे बनी दुकानों में भी पानी भरने लगा है। आने जाने वाले लोग पानी में फंसे नजर आ रहे हैं। फतेहपुर में सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।