सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला फिर एक मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर फिर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे है। मामला जिला सिरमौर के नाहन तहसील का है। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। बीएनएस की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करअदालत में पेश किया गया। अदालत से 22 जुलाई तक आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं माना जा रहा है जल्द आरोपी शिक्षक का निलंबन हो सकता है।
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना नाहन में एक महिला ने 7 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी एक सरकारी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती है। शिकायत में कहा गया है कि शिक्षक ने स्कूल में योगा सिखाते समय उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को यह धमकी भी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह स्कूल से उसका नाम काट देगा। मामले का पता चलते ही परिजनों को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
बीते कुछ वक्त में सिरमौर से तीसरा मामला
इससे पहले जून माह में जिला सिरमौर के राजगढ़ और पच्छाद उपमंडलों के दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में भी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए थे। राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप जड़े थे, जिसके बाद पुलिस ने न केवल उसे गिरफ्तार किया, बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा भी उसे सस्पेंड कर दिया गया। इसके चंद दिनों के बाद ही पच्छाद उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की करीब 6 छात्राओं ने भी स्कूल के ही एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा। अब यह तीसरी घटना छात्रा के साथ सामने आई है।