राज्यपाल ने की हिमाचल में टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा, जन भागीदारी और जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभवन में टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी मुक्त अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और राज्य की अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा हुई।
राज्यपाल ने बैठक के दौरान राज्य और जिला स्तर पर टीबी की नियमित निगरानी, व्यापक जन भागीदारी और जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल को टीबी मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं, लेकिन इस दिशा में और ठोस रणनीति अपनाकर अभियान को अधिक प्रभावशाली और परिणामोन्मुखी बनाया जा सकता है।
श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलावार विस्तृत प्रगति रिपोर्ट तैयार करें, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जा सके, ताकि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहायता प्राप्त की जा सके।
स्वास्थ्य सेवाएं सचिव एम. सुधा देवी ने प्रदेश में टीबी उन्मूलन को लेकर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि उप मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. गोपाल बेरी ने अब तक की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, एनएचएम के मिशन निदेशक प्रदीप कुमार और राज्य आईईसी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।