CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
( words)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। हरजिंदर कौर ने कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने यह पदक 71 किग्रा वर्ग में अपने नाम किया। वहीं, भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह 9वां पदक है। हालांकि, भारत की वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को यह ब्रॉन्ज मेडल किस्मत की बदौलत मिला। दरअसल, क्लीन एंड जर्क में अपने अटैम्प्ट खत्म करने के बाद वह चौथे स्थान पर थीं, लेकिन नाइजीरिया की जॉय क्लीन एंड जर्क में अपने तीनों अटैम्प्ट में लिफ्ट नहीं कर पाईं। इस तरह हरजिंदर को कांस्य पदक मिल गया।