हिमाचल: बीजेपी ने जारी की उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची

हिमाचल प्रदेश: प्रदेश में एक संसदीय क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार से नवरात्र शुरू होते ही नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। साथ ही मंडी संसदीय सीट सहित तीन विधानसभा पर बीजेपी संसदीय बोर्ड ने टिकट आवंटन पर बुधवार देर रात तक दिल्ली में हुए मंथन के बाद सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिनके नाम हैं- अर्की विधानसभा सीट से रतनपाल तथा मंडी से कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह। फतेहपुर से जुब्बल-कोटखाई से पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरैइक व बलदेव ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है। अंतिम श्राद्ध समाप्त होते ही बुधवार अपराह्न बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक से पहले ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को शिमला लौटने के लिए कहा गया। मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह 8 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार एक अक्तूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन 6 अक्तूबर तक श्राद्ध होने के चलते किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।