हाईकोर्ट पहुंचा कांस्टेबल भर्ती मामला, सरकार को नोटिस

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले की सुनवाई न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की एकल पीठ ने शुक्रवार को भर्ती में धांधली के आरोपों पर राज्य सरकार सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं। अदालत ने सभी प्रतिवादियों को चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दायर करने को कहा है। याचिका में राज्य सरकार, डीजीपी, लोक सेवा आयोग, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा सहित सीबीआई निदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है।
याचिका में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को चार-चार लाख रुपये में बेचने के गंभीर आरोप हैं। अदालत को याचिकाकर्ता ने बताया गया कि परीक्षा में बड़ा घोटाला किया गया है। पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। याचिकाकर्ताओं ने इस मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है।
विदित रहे कि हिमाचल में 15 जून को परीक्षा हुई थी। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गई थे। अभ्यर्थियों ने परीक्षा से 2 दिन पहले 13 जून को ही प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगाए थे। वहीँ चंबा में कुछ अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से मिलकर भर्ती में धांधली के आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की थी।