घाटा 9252 कराेड़, 60 हजार कराेड़ का ऋण और जयराम का चाैका
-प्रदेश में 42 हजार बेराेजगाराें काे नाैकरियां देने का एलान ताे कर्मचारियाें का दिल जीतने की काेशिश
शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की जनता काे जयराम सरकार के बजट से काफी उम्मीदें जगी थी, जिसे सीएम जयराम ठाकुर ने काफी हद तक पूरी करने की काेशिश भी की। हर वर्ग के लाेगाें काे निराश न करने के लिए कुछ न कुछ अपने बजट में प्रावधान किया । प्रदेश सरकार पर इस वक्त 60 हजार 5 साै कराेड़ के ऋण का बाेझ है, आगामी वित्त वर्ष यानी 2021-22 में राजस्व और राजकाेषीय दाेनाें काे मिलकर 9252 कराेड़ का घाटा हाेने का अनुमान है। यह हम नहीं, बल्कि सीएम जयराम ठाकुार स्वयं कह रहे हैं। राजस्व घाटा 1463 कराेड़ और राजकाेषीय घाटा 7789 कराेड़ का अनुमान है। ऐसे में जाहिर है कि अपने कार्यकाल के चाैथे बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में बेराेजगाराें की स्थिति काे देखते हुए 40 हजार से अधिक काे नाैकरी देने का भी एलान किया है। साथ ही सीएम ने कर्मचारियाें का दिल जीतने की भी काेशिश की और बजट का चाैका मारने में सफल भी हाे गए।
बजट इन ब्रीफ:
एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई। आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय में भी 500 रुपए बढ़ाए गए। मिशन दृष्टि नई योजना के तहत स्कूली बच्चों की आंखों की जांच कर निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। आशा वर्कर के मानदेय में 750 रुपए की बढ़ोतरी की गई। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3016 करोड़ का प्रावधान रखा गया। तीनों नए नगर निगमों को 1 करोड़ प्रति निगम व नगर पंचायतों को 20 लाख दिए जाएंगे। अंशकालीन कर्मियों के 300 रुपए बढ़ाए गए। मिड डे मील वर्कर व वाटर करियर का मानदेय 300 रुपया बढ़ाया गया।
पीजी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मानदेय 5000 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया। कौशल विकास भत्ते पर 100 करोड़ ख़र्च किया जाएगा। प्रदेश के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसें ख़रीदी जाएंगी। भांग की खेती शुरू करने पर भी योजना बनाई जाएगी । एससी/एसटी की बेटियों की शादी के लिए शगुन नामक नई योजना के तहत 31000 की राशि दी जाएगी। हिमाचल के 40 हज़ार नए लोगों को पेंशन लगाई जाएगी जिस पर 7 करोड़ खर्च किया जाएगा। 65 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग की महिलाओं के लिए स्वर्ण संबल योजना के तहत 1000 रुपए पेंशन दी जाएगी। इस पर एक हज़ार 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय 500 रुपए व सहायकों का मानदेय 300 रुपए बढ़ाया गया। पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। कामगारों की दिहाड़ी 300 रुपए होगी।
