कल से फिर करवट लेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल में आज मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। जबकि 18 फरवरी से प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते 18 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे व मध्य पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी, जबकि निचले व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 21 फरवरी को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में और 22 फरवरी को ऊंचे और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।