आज से शुरू हुआ 2 दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट: भवानी पठानिया

आज से शुरू हुआ 2 दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट: भवानी पठानिया
फतेहपुर विधायक भवानी सिंह पठानिया द्वारा हर वर्ष युवाओं के लिए कई प्रकार के खेलों के आयोजन करवाएं जाते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने युवाओं के लिए कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसमें फतेहपुर विधानसभा की 32 युवाओं की टीमें व 4 लड़कियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। विधायक भवानी सिंह पठानिया द्वारा इसी वर्ष पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। कबड्डी टूर्नामेंट 25 व 26 नवंबर को दो दिन करवाया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई है। सभी खिलाड़ी एक ही स्कूल, कॉलेज या संस्था के होने चाहिए। सभी खिलाड़ी फतेहपुर ब्लॉक की 66 पंचायतों के होने चाहिए और ID आधार कार्ड चेक होने की बाद ही खिलाड़ी भाग ले पाएंगे।
विधायक भवानी सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।