हिमाचल के सभी 5096 राशन डिपो को मिलेगी स्थायी इंटरनेट सुविधा, उपभोक्ता को मिलेगी राहत

हिमाचल प्रदेश के 5096 राशन डिपुओं को एक महीने के अंदर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। जिसे राशन कार्ड धारकों को रहत मिलेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य सिग्नल की समस्या के कारण राशन वितरण में उपभोक्ताओं को होने वाली बार-बार की परेशानियों को दूर करना है। पॉस मशीनों के संचालन के लिए स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने से राशन वितरण की प्रक्रिया अब और भी सुगम हो जाएगी। विभाग इस सेवा को उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क में है। उम्मीद है कि विभाग जल्द ही शॉर्ट टर्म टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके एक उपयुक्त कंपनी का चयन कर लेगा। इस प्रक्रिया के संपन्न होते ही, एक महीने के भीतर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और प्रदेश के सभी राशन डिपो इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस हो जाएंगे। यह कदम विशेष रूप से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा, जहाँ अक्सर कमजोर सिग्नल के कारण राशन वितरण में बाधा उत्पन्न होती है। पॉस मशीनों के ठीक से काम न कर पाने के कारण उपभोक्ताओं को कई बार घंटों तक इंतजार करना पड़ता था। वर्तमान में, कई डिपो संचालक अस्थायी तौर पर अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग करके मशीनों को चलाते हैं, जो कि एक स्थायी और सुविधाजनक समाधान नहीं है।
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में 19 लाख 79 हजार 780 राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी शामिल हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के इस महत्वपूर्ण कदम से प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारकों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी