हिमाचल में आज भी बारिश के आसार, कल से मौसम होगा साफ

हिमाचल प्रदेश में बीते कल कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिली। आज भी मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने से तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों और बागवानों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप के अनुसार, मंडी में सबसे अधिक बारिश हुई है और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 अप्रैल से प्रदेश भर में मौसम साफ हो जाएगा, जिससे लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिलेगी।