हिमाचल प्रदेश में IAS सहित पांच HAS अधिकारियों के तबादले, छह को नई तैनाती

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है। एक आईएएस अधिकारी सहित पांच एचएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, नियुक्ति का इंतजार कर रहे छह नवनियुक्त एचएएस अधिकारियों को विभिन्न ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह को अब एडीसी मंडी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्हें एसडीएम ज्वाली स्थानांतरित किया गया था। एसी टू डीसी हमीरपुर रहीं एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल को अब एसडीएम सलूणी, जिला चंबा का कार्यभार सौंपा गया है। एडीसी मंडी रहे रोहित राठौर को नगर निगम मंडी का आयुक्त बनाया गया है। उनसे अन्य सभी अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिए गए हैं। एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह को अब एसडीएम आनी के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है। आरटीओ उड़नदस्ता जिला कांगड़ा में कार्यरत नरेंद्र सिंह को एसडीएम ज्वाली नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त एचएएस अधिकारियों को बीडीओ पद पर तैनाती:
नियुक्ति का इंतजार कर रही हिमानी को बीडीओ छौहारा, जिला शिमला।
अनुभव तंवर को बीडीओ चंबा।
कार्तिकेय डोगरा को बीडीओ ननखड़ी।
करणवीर सिंह को बीडीओ कुपवी।
नेहा नेगी को बीडीओ संगड़ाह।
योगेश कुमार को बीडीओ पांगी।
इनके अलावा, राज्य चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी हमीरपुर का पदभार सौंपा गया है और उन्हें तहसीलदार गोहर तथा एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।