हिमाचल: ज़ीरो एन्ट्रोलमेंट वाले 7 कॉलेज बंद, कम छात्रों वाले स्कूल भी होंगे मर्ज

शिमला - हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए शून्य नामांकन वाले सात कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बीते वीरवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। बंद होने वाले कॉलेजों में ज्यूरी, पवाबो, बसदेहड़ा, काजा, टौणीदेवी और गलोड शामिल है। इसके साथ ही, सरकार ने उन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी आपस में विलय करने का फैसला लिया है, जिनमें छात्रों की संख्या 10 से कम है। यह निर्णय संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है। सरकार की योजना यहीं तक सीमित नहीं है। 100 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को भी मर्ज करने की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है। वर्तमान में कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने यह विलय प्रक्रिया परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद शुरू करने का निर्णय लिया है।