हिमाचल: भारत-पाक तनाव के बीच शिक्षा मंत्री ने जिला अधिकारियों को स्थिति अनुसार निर्णय लेने के दिए निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब सीमा से सटे ऊना जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिल रही एडवाइजरी का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, उन्हें अपने-अपने जिलों में परिस्थितियों का आकलन करते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने या अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऊना जिले में शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं, लेकिन अन्य जिलों के अधिकारी भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उचित निर्णय ले सकते हैं। रोहित ठाकुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया कायरतापूर्ण हमला निंदनीय है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने भारतीय सेना पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हर प्रदेशवासी देश की सुरक्षा के लिए समर्पित जवानों के साथ है।