हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित: ऊना की महक बनीं टॉपर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें इस वर्ष 83.16 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बोर्ड अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लगभग 90,000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 83.16% ने सफलता का परचम लहराया है। विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं।
इस बार 12वीं की परीक्षा में ऊना की प्रतिभाशाली बेटी, महक, ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि से पूरे ऊना जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं, द्वितीय स्थान पर तीन मेधावी छात्राओं ने संयुक्त रूप से अपना परचम लहराया है। धर्मशाला की खुशी, बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर, और रैत की अंकिता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष के टॉप-10 में कुल 75 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है, जिसमें सरकारी स्कूलों के 40 और निजी स्कूलों के 35 बच्चे शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।