2 बजे हिमाचल बोर्ड घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, 95 हजार छात्रों का खत्म होगा इंतजार

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज, गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने यह बड़ी जानकारी साझा की है, जिससे प्रदेश भर के करीब 95 हजार छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। मार्च महीने में आयोजित हुई इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में प्रदेश के कोने-कोने से छात्र शामिल हुए थे। इस बार की 10वीं बोर्ड परीक्षा कई मायनों में खास रही। पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्टेपवाइज मार्किंग की व्यवस्था लागू की गई थी, ताकि छात्रों को उनके हर सही प्रयास का अंक मिल सके। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार ओएमआर शीट का भी इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि इस वर्ष लाहौल-स्पीति और पांगी के दुर्गम क्षेत्रों को छोड़कर, पूरे प्रदेश में 4 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं, जिसके लिए लगभग 2,300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अब सभी की निगाहें आज दोपहर 2 बजे आने वाले 10वीं के नतीजों पर टिकी हैं। छात्र अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टॉपर्स की सूची में कौन बाजी मारता है और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्या रहता है।