हिमाचल: अगले 48 घंटे तक राहत नहीं, तापमान में होगी बढ़ोतरी
( words)

हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से जारी भीषण गर्मी का दौर अगले 48 घंटों तक भी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी और बढ़ेगी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए लू (हीटवेव) का येलो अलर्ट जारी किया है। आज कुल्लू, मंडी और ऊना जिलों में लू चलने की आशंका है तो वही कल कुल्लू, मंडी, ऊना के साथ-साथ सोलन और कांगड़ा जिलों में भी लू चल सकती है। बीते कल भी कुल्लू, मंडी और ऊना के कई इलाकों में लू का अनुभव किया गया। इसे देखते हुए, खासकर मैदानी क्षेत्रों के निवासियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल अधिकांश शहरों में तापमान में और उछाल आने की संभावना है। यह स्थिति मैदानी इलाकों में गर्मी को और बढ़ाएगी, जिससे लोगों को अत्यधिक गर्मी से जूझना पड़ सकता है।